Basic Gk Tricks जो सब को जानना चाहिए
आपको अपनी पढ़ाई या किसी प्रतियोगी परीक्षा के दौरान बहुत सारे फैक्टस याद करने पड़ते है लेकिन कुछ घंटो बाद ही आप भूल भी जाते होंगे। आज हम आप के लिए कुछ खास जीके ट्रिक्स लाये हैं। जिन्हे एक बार पढ़ने पर आप भूल नहीं पायेंगे। तो आईये देखते है कि कौन सी है वो खास GK Trick जी. के. ट्रिक GK Trick 1 दो बार नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्ति को याद करने की ट्रिक्स Trick:- “ मैडम और जॉन फ्रेंड ली है ” मैडम - मैडम क्यूरी जॉन - जॉन वारडिन फ्रेंड - फ्रेडरिक सेंगर ली - लीनस पोलिंग GK Trick 2 बाबर के द्वारा लड़े गये युद्ध Trick:- “ पानी पिओ खाना खाओ चलो घर ” पानी पिओ - पानीपत का प्रथम युद्ध (1526) खाना खाओ - खानवा का युद्ध (1527) चलो - चंदेरी का युद्ध (1528) घर - घाघरा का युद्ध (1529) GK Trick 3 जल में घुलने वाले विटामिन याद करने की ट्रिक्स Trick:- Bipin Chandra Pal (BCP) 1. विटामिन B 2. विटामिन C 3. विटामिन P...