Posts

Showing posts with the label अल्फाज

अल्फ़ाज- शायरी साहित्य संग्रह

Image
दिल प्यार और शायरी का बहुत पहले से ही ना जाने कौन सा अजीब नाता रहा है. प्यार में भी इंसान शायर हो जाता है और टूटे दिल से भी शायरी* निकलती है। शब्दों में भी बहुत ताकत होती है किसी को एक पल में अपना बना लेते हैं तो किसी को एक पल में पराया कर देते हैं। आज हमने उन शायरियों को एकत्रित किया है जो किसी के दिल से निकले हुये अल्फ़ाज* , किसी की भावनाएँ* , और भाव – विभोर कर देने वाली लाइन्स* है। यह शायरी आपको बहुत पसन्द आएंगी।