Special One Shayari In hindi खास शायरी
हम सब की जिंदगी में कोई न कोई Special जरूर होता है चाहे वह लड़का हो लड़की हो या कोई भी हम अपने Life में उसकी Importance बताना चाहते हैं पर कभी कभी हमारे पास शब्द नहीं होते कि हम उन्हें बता सके कि वो हमारे Life में कितने Important हैं। आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ Special One Shayari जिनसे आप बता सकते हैं कि सामने वाले के लिए आपके दिल में क्या Importance है। Special One Shayari खास शायरी इस बस्ती से अलग जमाने से जुदा कह दें अजब कहें अजीम कहें अलहदा कह दें आपकी रहनुमाई के किस्से इतने मकबूल हैं कि हमारा बस चले तो हम आपको खुदा कह दें। दिलों की भी अपनी ही एक भाषा होती है किसी से आशा तो किसी से निराशा होती है हमने तो कम ही लोग देखे हैं इस दुनिया में जिनसे मिलने की बार-बार अभिलाषा होती है। मुझसे दिल का आलम न पूछो मैंने तो ख्वाब में भी ये न सोचा है मैंने तो रोशनी का कतरा मांगा था खुदा ने मुझे नूर का समंदर सौंपा है। इसे भी पढ़े माँ शायरी- करो दिल से सजदा बेहतरीन शेरो-शायरी पार्ट 1 बेहतरीन गुलजार साहब शाय...