Posts

Showing posts with the label शायरी

अल्फ़ाज- शायरी साहित्य संग्रह

Image
दिल प्यार और शायरी का बहुत पहले से ही ना जाने कौन सा अजीब नाता रहा है. प्यार में भी इंसान शायर हो जाता है और टूटे दिल से भी शायरी* निकलती है। शब्दों में भी बहुत ताकत होती है किसी को एक पल में अपना बना लेते हैं तो किसी को एक पल में पराया कर देते हैं। आज हमने उन शायरियों को एकत्रित किया है जो किसी के दिल से निकले हुये अल्फ़ाज* , किसी की भावनाएँ* , और भाव – विभोर कर देने वाली लाइन्स* है। यह शायरी आपको बहुत पसन्द आएंगी।

जोश शायरी Motivational Shayari in hindi

Image
हौसला शायरी ख्वाब टूटे हैं मगर हौसले जिन्दा है हम वो हैं जहां मुश्किलें शर्मिंदा हैं। अपने मंसूबो को नाकाम नहीं करना है मुझको इस उम्र में आराम नहीं करना है। ऊंगली पकड़ के जिसकी खड़े हो गये हम मां-बाप की दुआ से बड़े हो गये हम हम आंधियों से जूझ के हंसते ही रहे हैं फौलाद से भी ज्यादा कड़े हो गये हम। खुशबु बन कर गुलों से उड़ा करते हैं, धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं, ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी, हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं। बुलंद हो हौसला तो मुठ्ठी में हर मुकाम है मुश्किलें और मुसीबतें तो जिंदगी में आम है जिंदा हो तो ताकत रखो बाजुओं में लहरों के खिलाफ तैरने की क्योंकि लहरों के साथ बहना तो लाशों का काम है। इसे भी पढ़े माँ शायरी- करो दिल से सजदा बेहतरीन शेरो-शायरी पार्ट 1 बेहतरीन गुलजार साहब शायरी gulzar shayri in hindi Latest Mahakal Status in hindi भोलेनाथ शायरी स्टेटस

Special One Shayari In hindi खास शायरी

Image
हम सब की जिंदगी में कोई न कोई Special जरूर होता है चाहे वह लड़का हो लड़की हो या कोई भी हम अपने Life में उसकी Importance बताना चाहते हैं पर कभी कभी हमारे पास शब्द नहीं होते कि हम उन्हें बता सके कि वो हमारे Life में कितने Important हैं। आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ Special One Shayari   जिनसे आप बता सकते हैं कि सामने वाले के लिए आपके दिल में क्या Importance है। Special One Shayari खास शायरी इस बस्ती से अलग जमाने   से जुदा कह दें अजब कहें अजीम कहें अलहदा कह दें आपकी रहनुमाई के किस्से इतने मकबूल हैं कि हमारा बस चले तो हम आपको खुदा कह दें। दिलों की भी अपनी ही एक भाषा होती है किसी से आशा तो किसी से निराशा होती है हमने तो कम ही लोग देखे हैं इस दुनिया में जिनसे मिलने की बार-बार अभिलाषा होती है। मुझसे दिल का आलम न पूछो मैंने तो ख्वाब में भी ये न सोचा है मैंने तो रोशनी का कतरा मांगा था खुदा ने मुझे नूर का समंदर सौंपा है। इसे भी पढ़े माँ शायरी- करो दिल से सजदा बेहतरीन शेरो-शायरी पार्ट 1 बेहतरीन गुलजार साहब शायरी gulzar