जोश शायरी Motivational Shayari in hindi
हौसला शायरी
ख्वाब टूटे
हैं मगर हौसले जिन्दा है
हम वो हैं
जहां मुश्किलें शर्मिंदा हैं।
अपने मंसूबो
को नाकाम नहीं करना है
मुझको इस
उम्र में आराम नहीं करना है।
ऊंगली पकड़
के जिसकी खड़े हो गये हम
मां-बाप की
दुआ से बड़े हो गये हम
हम आंधियों
से जूझ के हंसते ही रहे हैं
फौलाद से भी
ज्यादा कड़े हो गये हम।
खुशबु बन कर
गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर
पर्वतों से उड़ा करते हैं,
ये कैंचियाँ
खाक हमें उड़ने से रोकेगी,
हम परों से
नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।
बुलंद हो
हौसला तो मुठ्ठी में हर मुकाम है
मुश्किलें और
मुसीबतें तो जिंदगी में आम है
जिंदा हो तो
ताकत रखो बाजुओं में लहरों के खिलाफ तैरने की
क्योंकि
लहरों के साथ बहना तो लाशों का काम है।
इसे भी पढ़े
Comments
Post a Comment