जोश शायरी Motivational Shayari in hindi

हौसला शायरी


ख्वाब टूटे हैं मगर हौसले जिन्दा है
हम वो हैं जहां मुश्किलें शर्मिंदा हैं।
युवा जोश शायरी

अपने मंसूबो को नाकाम नहीं करना है
मुझको इस उम्र में आराम नहीं करना है।

ऊंगली पकड़ के जिसकी खड़े हो गये हम
मां-बाप की दुआ से बड़े हो गये हम
हम आंधियों से जूझ के हंसते ही रहे हैं
फौलाद से भी ज्यादा कड़े हो गये हम।



खुशबु बन कर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।

बुलंद हो हौसला तो मुठ्ठी में हर मुकाम है
मुश्किलें और मुसीबतें तो जिंदगी में आम है
जिंदा हो तो ताकत रखो बाजुओं में लहरों के खिलाफ तैरने की
क्योंकि लहरों के साथ बहना तो लाशों का काम है।


इसे भी पढ़े

Comments

Popular posts from this blog

बेटियों पर बेहतरीन शायरी- Beti shayari in hindi

@BEST Mother Status in hindi - मां पर सर्वश्रेष्ठ विचार

Special One Shayari In hindi खास शायरी