बेहतरीन गुलजार साहब शायरी gulzar shayri in hindi

गुलजार साहब शायरी

सिर्फ शब्दों से न करना,
किसी के वजूद की पहचान
हर कोई, उतना कह नहीं पाता,
जितना समझता और महसूस करता है।
गुलजार
Gulzaar poetry image

जिन्दगी के किसी मोड़ पर
अगर कुछ फैसला करना हो तो
हमेशा अपने दिल की सुनो
बेशक् वो होता लेफ्ट में है
मगर उसके फैसले हमेशा राईट होते हैं।
गुलजार


झूठ कहूं तो लफ्जों का दम घुटता है
सच कहूं तो लोग खफा हो जाते हैं।
गुलजार

नाराज हमेशा खुशियां ही होती हैं
                    गमों के इतने नखरे नहीं रहे।  
गुलजार

थोड़ा सुकुन भी ढूंढ़िये जनाब
ये जरूरतें तो कभी खत्म नहीं होती।
गुलजार
Gulzaar shayari in hindi images

तकलीफ खुद ही कम हो गई
जब अपनो से उम्मीद कम हो गई।
गुलजार

देखकर दर्द किसी और का
जो आह दिल से निकल जाती है
बस इतनी सी बात आदमी को
इन्सान बना जाती है।
गुलजार

काश ना समझी में ही बीत जाये ये जिन्दगी
समझदारी ने तो बहुत कुछ छीन लिया।
गुलजार

चूम लेता हूं हर मुश्किलों को मैं अपना मानकर
जिंदगी कैसी भी है आखिर है तो मेरी।
गुलजार

ऐब भी बहुत हैं मुझमें और खूबियां भी
ढूढ़ने वाले तू सोच, तुझे चाहिए क्या मुझमें।
गुलजार

लफ्जों के भी जायके होते हैं,
परोसने से पहले चख भी लेना चाहिए।
गुलजार

गजब है इश्क-ए-दस्तूर,
साथ थे तो एक लफ्ज ना निकला
लबों से मेरे दूर क्या हुए
कलम ने कहर मचा दिया।
गुलजार

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

बेटियों पर बेहतरीन शायरी- Beti shayari in hindi

@BEST Mother Status in hindi - मां पर सर्वश्रेष्ठ विचार

Special One Shayari In hindi खास शायरी