पुनः जिंदगी पर दो बेहतरीन कविताएँ, Hindi Poems on life


जिंदगी पर दो बेहतरीन कविताएँ- हैलों दोस्तों आज हम आपके लिए पुनः कुछ बेहतरीन कविताएँ लायें है। ये कविताएँ आप अपने स्कूल, कॉलेजों या हर जगह आप इनको सुना सकते हो ये कविताएँ खुशनुमा जीवन जीने का मतलब भी सीखाती है और साथ ही साथ आपको आनंदित महसूस कराती हैं।

                                                         

खुश हूँ
जिंदगी है छोटी, हर पल में खुश हूँ
काम में खुश हूँ, आराम में खुश हूँ

आज पनीर नहीं, दाल में ही खुश हूँ
आज गाड़ी नहीं, पैदल ही खुश हूँ

आज कोई नाराज है, उसके इस अंदाज से ही खुश हूँ

जिस को देख नहीं सकता, उसकी आवाज से ही खुश हूँ
जिसको पा नहीं सकता, उसको सोच कर ही खुश हूँ

बीता हुआ कल जा चुका है, उसकी मीठी याद में ही खुश हूँ
आने वाल कल का पता नहीं, इंतजार में ही खुश हूँ

हंसता हुआ बीत रहा है पल , आज में ही खुश हूँ
जिंदगी है छोटी, हर पल में खुश हूँ

अगर दिल को छुआ, तो जवाब देना
वरना बिना जवाब के भी खुश हूँ।

  
ख्वाबों पर बेहतरीन कविता
ख्वाबों का रंगीन होना गुनाह है..
इंसान का जहीन होना गुनाह है..

कायरता समझते है लोग मधुरता को..
जुबान का शालीन होना गुनाह है..

खुद ही लग जाती है नजर..
हसरतों का हसीन होना गुनाह है..

लोग इस्तेमाल करते हैं नमक की तरह..
आंसुओं का नमकीन होना गुनाह है..

दुश्मनी हो जाती है मुफ्त में सैकड़ों से..
इंसान का बेहतरीन होना गुनाह है..
ज़िन्दगी पर बेहतरीन कविता


Poems in hindi, hindi Poems on life values, Short Inspirational poems in hindi, poem on truth of life in hindi, hindi poem on zindagi, कविताएँ, जिंदगी पर कविता

Related Post

मां पर सर्वश्रेष्ठ विचार

2 बेहतरीन कविताएँ जिंदगी के बारे में                                                     


                                          

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

बेटियों पर बेहतरीन शायरी- Beti shayari in hindi

@BEST Mother Status in hindi - मां पर सर्वश्रेष्ठ विचार

Special One Shayari In hindi खास शायरी