2 बेहतरीन कविताएँ जिंदगी के बारे में
विश्व कविता दिवस हर वर्ष 21 मार्च को मनाया जाता है। कवियों और कविताओं की सृजनात्मक महिमा को सम्मान देने के लिए यूनेस्को ने इस दिन को विश्व कविता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा वर्ष 1999 में की थी।
आज हम जिंदगी के सही मायने बताने वाली या खुश रखने वाली कविता आपके लिए लाये हैं। मैने शुरूआत में जब इन कविताओं को पढ़ा तो इन्होने मेरे दिल को छू लिया। और मैं ये यकीन के साथ कह सकता हूं कि ये कवितायें दिल छूने वाली कविताएँ है।
तो आइए दोस्तों इन कविताओं को पढ़ते हैं और अगर आप को भी ये कवितायें पसंद आये तो इन्हे अपने प्रियजनो के साथ शेयर करना न भूलें।
कविता 1
तू जिंदगी को
जी
उसे समझने की
कोशिश न कर
सुन्दर सपनों
के ताने बाने बुन
उसमें उलझने
की कोशिश न कर
चलते वक्त के
साथ तू भी चल
उसमे सिमटने
की कोशिश न कर
अपने हाथो को
फैला खुल कर सांस ले
अंदर ही अंदर
घुटने की कोशिश न कर
मन में चल
रहे युद्ध को विराम दे
खामख्वाह खुद
से लड़ने की कोशिश न कर
कुछ बाते
भगवान पर छोड़ दे
सब कुछ खुद
सुलझाने की कोशिश न कर
जो मिल गया
उसी में खुश रह
जो सुकुन छीन
ले वो पाने की कोशिश न कर
रास्ते की
सुंदरता का लुत्फ उठा
मंजिल पर
जल्दी पहुंचने की कोशिश न कर
कविता 2
खुद को इतना
भी मत बचाया कर,
बारिशें हो
तो भीग जाया कर।
चाँद लाकर
कोई नहीं देगा,
अपने चेहरे
से जगमगाया कर।
दर्द हीरा
है, दर्द मोती है,
दर्द आँखो से
मत बहाया कर।
काम ले कुछ
हसीन होंठो से,
बातों-बातों
में मुस्कुराया कर।
धूप मायूस
लौट जाती है,
छत पे किसी
बहाने आया कर।
कौन कहता है
दिल मिलाने को,
कम से कम हाथ
तो मिलाया कर।
आप को यह कविताएँ कैसी लगी हमें Comment Box के माध्यम से जरूर बताएं
आपके द्वारा दिए गए Valuable Comment से हमे लिखने की प्रेरणा मिलती है। इसे शेयर
करना न भूलें।
Related Post
बेहतरीन कविताएं👌
ReplyDelete