बेहतरीन शेरो-शायरी पार्ट 1
SHERO-SHAYARI IN HINDI WITH IMAGES
हिसाब-किताब
हम से न पूछ अब, ऐ जिन्दगी,
तूने
सितम नहीं गिने, तो हम ने भी जख्म नहीं गिने।
आज से
हम भी बदलेंगे
अंदाज-ए-जिंदगी,
राबता
सब से होगा
वास्ता
किसी से नहीं।
थोड़ी
खुशियां चखा दे ए जिंदगी,
हमने
कौन सा यहां रोजा रखा है...
अजीब
तरह से गुजर रही है जिन्दगी
सोचा
कुछ, किया कुछ,
हुआ
कुछ, मिला कुछ।
समझ
ना आया
ऐ
जिंदगी तेरा ये फलसफा,
एक
तरफ कहती है
सब्र
का फल मीठा होता है
और
दूसरी तरफ कहती है
वक्त
किसी का इंतजार नहीं करता।
माना
कि जिन्दगी की राहें आसान नहीं
मगर मुस्कुरा
के चलने में कोई नुकसान नहीं।
कोई
खुशियों की चाह में रोया
कोई
दुखों की पनाह में रोया
अजीब
सिलसिला है ये जिन्दगी का,
कोई
भरोसे के लिए रोया
कोई
भरोसा कर के रोया।
क्या
दुआ करूं मैं मेरे अपनों के लिए
ऐ
खुदा
बस
यही दुआ है कि
मेरे
अपने कभी किसी दुआ के
मोहताज
न हो।
उम्मीदों
से बंधा
एक
जिद्दी परिंदा है इंसान,
जो
घायल भी उम्मीदों से है
और
जिन्दा भी उम्मीदों पर।
शहर
बसाकर अब सुकून के लिए
गांव
ढूंढते हैं
बड़े
अजीब हैं लोग,
हाथ
में कुल्हाड़ी लिए
छांव
ढूंढते हैं।
इसे भी पढ़े-
Dhadkte
Huye Dil Ka Karar Ho Tum - Love Shayri In hindi
बेहतरीन
गुलजार साहब शायरी gulzar
shayri in hindi
अकबर ने बीरबल से कहा-
इस दीवार पर कुछ ऐसा लिखो कि खुशी में
पढूं तो दुख हो और दुख में पढूं तो खुशी हो..
बीरबल ने लिखा- ये वक्त गुजर जाएगा।
Comments
Post a Comment