चाय विथ प़ोएट्री- Tea Lover Status
Tea Status in Hindi चाय के दीवाने*
1.
हल्के में मत लेना तुम सांवले रंग को
दूध से कहीं ज्यादा देखे है मैंने शौकीन चाय के
2.
उन्होने पूछा चाय में चीनी कितनी लेंगे
हमने कहा बस एक घूंट पी के दीजिए
3
कड़क ठंडक में कड़क चाय का मजा
शराबी क्या जाने चाय का नशा
चाय विथ पोएट्री*
4.
जिसका हक है उसी का रहेगा
मोहब्बत कोई चाय नहीं जो सब को पिला दें।
5.
आज लफ्जों को मैंने शाम की चाय पे बुलाया है
बन गयी बात तो गजल भी हो सकती है।
Chai Lover Quotes in Hindi*
6.
चाय, शायरी और तुम्हारी यादें
भाते बहुत हो, दिल जलाते बहुत हो।
7.
बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से याद करने
चाय ठंडी होती गई और किस्से गरम होते गये
8.
दो चीजें जिंदगी में अच्छी लगती है
लहजे नरम, चाय गरम
चाय शायरी स्टेटस इन हिंदी*
9.
मोहब्बत हो या चाय,
एकदम कड़क होनी चाहिए।
10.
आशिकों की आशिकी, वो यारों की यारी है
वो सिर्फ चाय नहीं हमारी मुलाकात की पहली तैयारी है।
11.
अर्ज किया है दफा करो मोहब्बत को
आओ चाय पीते हैं
12.
एक चाय फीकी सी हो जाए,
तुम्हारी मीठी – मीठी बातों के साथ।
13.
वो पाँच रूपये की चाय
हाथों को कभी – कभी ऐसी गर्मी देती है,
कि मैंने सूरज को शर्माते देखा है।
14.
क्या बताऊं उसकी बातें कितनी मीठी हैं,
सामने बैठ के फीकी चाय पीता रहता हूँ।
Chai Status in Hindi*
15.
बैठ जाता हूँ वहां
चाय बन रही हो जहां
16.
जिन्दगी में चाय ना हो
तो जीने का क्या मजा
17.
एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में बैठ कर चाय पीता है।
All good
ReplyDeleteFor more chai quotes in hindi bhannaat.Com
[link=https://shayarim.in/chai-shayari//]chai shayari[/link] Read Here
ReplyDeleteChai Shayari
ReplyDeleteBest and latest chai shayari collection, I like this so much.
ReplyDeleteRead More: Chai Shayari in Hindi