माँ शायरी- करो दिल से सजदा
मां शायरी In Hindi- हैलो दोस्तों आज हम आपके लिये लाये हैं बेहतरीना माता
पिता शायरी जिन्हें काफी लोगों द्वारा पसंद किया गया है आज हम आप लोगों के लिए वही
कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आये हैं।
आशा करता हूं कि ये आपको जरुर पसंद आयेंगे और आपको भाव-विभोर कर देंगी।
मां शायरी – Maa Shayri
In Hindi
जब जब कागज पर
लिखा
मैनें मां का
नाम
कलम अदब से बोल
उठी
हो गए चारों
धाम।
माता-पिता शायरी- Parents
Shayri In Hindi
करो दिल से सजदा
तो इबादत बनेगी
मां-बाप की सेवा
अमानत बनेगी
खुलेगा जब
तुम्हारी गुनाहों का खाता
तो मां-बाप की
सेवा अमानत बनेगी।
मां की ममता- Shayri On
Mothers Love
हर रिश्ते में
मिलावट देखी,
कच्चे रंगो की
सजावट देखी,
लेकिन सालों साल
देखा है मां को
उसके चेहरे पे न
कभी थकावट देखी,
न ममता में कभी
मिलावट देखी।
मां-बाप शायरी- Heart
Touching Line For Mata Pita
रूलाना हर किसी
को आता है।
हंसाना भी हर
किसी को आता है।
रूला के जो मना
ले वो पापा हैं।
और जो रूला के
खुद भी रो पड़े वो मां है।
मां की दुआ शायरी- Hindi
Shayri On Maa
कदम जब चूम ले
मंजिल
तो जज्बा
मुस्कुराता है।
दुआ लेकर चलो
मां की
तो रास्ता
मुस्कुराता है।
मां तो जन्नत का फूल है- हिंदी
शायरी
मां तो जन्नत का
फूल है, प्यार करना उसका उसूल है,
दुनिया की
मोहब्बत फिजूल है, मां की हर दुआ कुबुल है।
मां को नाराज
करना, इंसान तेरी भूल है
मां के कदमों की
मिट्टी, जन्नत की धूल है।
मां से बढ़कर क्या होगा
मां से बढ़कर कोई नाम क्या होगा
इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा
जिसके पैरों के नीचे जन्नत है
उसके सर का मकाम क्या होगा।
माता-पिता लव शायरी- Parents
Love Shayari In Hindi
अपनों के
दरमियां सियासत फिजूल है
मकसद न हो कोई,
तो बगावत फिजूल है
रोजा, नमाज,
सदका-ऐ-खैरात या हो हज
मां-बाप खुश न
हो तो, सारी इबादत फिजूल है।
मां-बाप शायरी- Mom Shayari
In Hindi
कुछ ना पा सके
तो क्या गम है
मां-बाप को पाया
है ये क्या कम है
जो थोड़ी सी जगह
मिली इनके कदमों में
वो क्या किसी
जन्नत से कम है।
मेरी मां – Love You Maa
चलती फिरती
दुआओं का
सिलसिला देखा है
मैंने स्वर्ग
नहीं देखा
मैंने मां को
देखा है।
Comments
Post a Comment