Special One Shayari In hindi खास शायरी


हम सब की जिंदगी में कोई न कोई Special जरूर होता है चाहे वह लड़का हो लड़की हो या कोई भी हम अपने Life में उसकी Importance बताना चाहते हैं पर कभी कभी हमारे पास शब्द नहीं होते कि हम उन्हें बता सके कि वो हमारे Life में कितने Important हैं।

आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ Special One Shayari  जिनसे आप बता सकते हैं कि सामने वाले के लिए आपके दिल में क्या Importance है।

Special One Shayari खास शायरी
इस बस्ती से अलग जमाने  से जुदा कह दें
अजब कहें अजीम कहें अलहदा कह दें
आपकी रहनुमाई के किस्से इतने मकबूल हैं
कि हमारा बस चले तो हम आपको खुदा कह दें।
Special One Shayari with images

दिलों की भी अपनी ही एक भाषा होती है
किसी से आशा तो किसी से निराशा होती है
हमने तो कम ही लोग देखे हैं इस दुनिया में
जिनसे मिलने की बार-बार अभिलाषा होती है।
Special One Shayari in hindi



मुझसे दिल का आलम न पूछो
मैंने तो ख्वाब में भी ये न सोचा है
मैंने तो रोशनी का कतरा मांगा था
खुदा ने मुझे नूर का समंदर सौंपा है।

इसे भी पढ़े

Comments

  1. गज़ब चोरी करते हो। पूरी वेबसाइट ( udtibaat.com) का कंटेट ही कॉपी कर लिए। क्या मज़ा आ गया जी। ख़ुद 1 पंक्ति लिखो तो समझ आएगा कि कितनी मेहनत लगती है। चेतावनी देता हूँ। पूरा कंटेंट डिलीट करें। अन्यथा
    ( किसी भी रचनाकर की रचना का आंशिक,पूर्ण या अर्द्ध भाग नकल या चोरी करना या कूटरचित सामग्री तैयार करके उससे अनुचित लाभ उठाने पर भारतीय दंड संहिता 467,468 IPC,और भारतीय कॉपीराइट एक्ट 1956 के अन्तर्गत कानूनी अपराध है) के तहद कार्रवाही करूँग।

    अमित जैन मौलिक
    udtibaat.com

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

बेटियों पर बेहतरीन शायरी- Beti shayari in hindi

@BEST Mother Status in hindi - मां पर सर्वश्रेष्ठ विचार