बेटियों पर बेहतरीन शायरी- Beti shayari in hindi




बेटियां ओस की बूंद के समान कोमल होती हैं। बेटा एक कुल को रोशन करता है, पर बेटियां दो-दो कुलों में अपनी शीतल चांदनी बिखेरती हैं। बेटियां भगवान का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा होता है जो हर किसी के नसीब में नहीं होता।

बेटी पर बेहतरीन शायरी

आज हम यहां बेटियों का महत्व बताने वाली कुछ सर्वश्रेष्ठ बेटी शायरी लायें हैं। जो आपको बहुत पसंद आयेंगी।


बेटियों पर बेहतरीन शायरी


मेंहदी कुमकुम रोली का त्यौहार नहीं होता
रक्षाबन्धन के चन्दन का प्यार नहीं होता
उसका आंगन एकदम, सूना सूना रहता है,
जिसके घर में बेटी का अवतार नहीं होता।
बेटी शायरी

बेटी शायरी
सूने दिन भी दोस्तों, त्यौहार बनते हैं
फूल भी हंसकर, गले का हार बनते हैं
टूटने लगते है सारे बोझ से रिश्ते
बेटियां होती है तो परिवार बनते हैं।
बेटियां शायरी

जैसे संत, पुरूष को पावन कुटिया देता है
गंगा जल धारण करने को लुटिया देता है
जिस पर लक्ष्मी, दुर्गा, सरस्वती की किरपा हो
उसके घर में ऊपर वाला बिटिया देता है।
बेटियों पर बेहतरीन शायरी

बेटी पर बेहतरीन सुविचार
बेटी भार नहीं, है आधार जीवन है उसका अधिकार
शिक्षा है उसका हथियार, बढ़ाओ कदम करो स्वीकार।

बेटियों पर अनमोल वचन
रोशन करेगा बेटा तो बस एक ही कुल को
दो दो कुलों की लाज होती है बेटियां

Daughter quotes in hindi
किस्मत वाले हैं वो लोग जिन्हें बेटियां नसीब होती हैं
ये सच है कि उन लोगों को रब की मोहब्बत नसीब होती है।
बेटी पर अनमोल वचन



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

15 Best leadership quotes in hindi and enllish- लीडरशिप कोट्स

जोश शायरी Motivational Shayari in hindi