अल्फ़ाज- शायरी साहित्य संग्रह
दिल प्यार और शायरी का बहुत पहले से ही ना जाने कौन सा अजीब नाता रहा है. प्यार में भी इंसान शायर हो जाता है और टूटे दिल से भी शायरी* निकलती है।
शब्दों में भी बहुत ताकत होती है किसी को एक पल में अपना बना लेते हैं तो किसी को एक पल में पराया कर देते हैं।
आज हमने उन शायरियों को एकत्रित किया है जो किसी के दिल से निकले हुये अल्फ़ाज*, किसी की भावनाएँ*, और भाव – विभोर कर देने वाली लाइन्स* है। यह शायरी आपको बहुत पसन्द आएंगी।
मेरे अल्फ़ाज
Feeling Status in Hindi;
1.
ज्यादा कुछ नहीं बदलता उम्र के साथ, बस
बचपन की ज़िद समझौतों में बदल जाती है।
2.
अकेले ही काटना है मुझे जिंदगी का सफर
पल दो पल साथ रहकर मेरी आदत ना खराब करो।
3.
कौन है, जिसमें कमी नहीं है,
आसमां के पास भी तो जमीं नहीं है।
Heart Touching Status in Hindi
4.
ना जाने कैसे परखता है मुझे मेरा खुदा
इम्तिहान भी सख्त लेता है और मुझे हारने भी नहीं देता।
5.
फ़कत बाल रंगने से कुछ नहीं होता ग़ालिब
कुछ नादानियां भी किया करो जवान रहने के लिए
6.
नशा मेहनत का करो
बीमारी भी Success वाली आएगी।
7.
आंसू आए तो खुद ही पोंछ लेना
अगर लोग आज पोंछेगें तो
कल अहसान जताएगें
8.
जिन्दगी में मुस्कुराने की
वजह खुद ढूँढनी पड़ती है।
Ek Trfa Pyaar Status in Hindi
9.
जो दिल के खास होते हैं,
वो हर लम्हा आस – पास होते हैं।
10.
शिकायतों की भी इज्जत है,
हर किसी से नहीं की जाती
11.
उस जगह मत जाओ जहां लोग तुम्हें बर्दाश्त करते हो
वहां जाओ जहां लोग तुम्हारा इंतजार करते हो
जिंदगी में हमेशा खुश रहोगे
12.
वक्त के भी अजीब किस्से है
किसी का कटता नहीं और
किसी के पास होता नहीं
True Line Status in Hindi
13.
किसी की चंद गलती पर न कीजिये कोई फैसला
बेशक कमियां होगी पर खूबियां भी तो होगी।
14.
शौक नहीं है मुझे जज्बातों को यूँ
सरेआम लिखने का
मगर क्या करूँ जरिया बस यही है अब
तुमसे बात करने का
15.
अच्छे जरूर बने लेकिन साबित
करने की कोशिश ना करे
Pyaar Bhari Feelings in Hindi
16.
मजाक ही सही पर एक बात तो दिल से बताओ-
सच में बिजी रहते हो या अब याद के काबिल भी नहीं रहे हम
17.
तुम सामने आये तो अजब तमाशा हुआ
हर शिकायत ने जैसे खुदकुशी कर ली।
18.
मुझे परखने में पूरी जिन्दगी लगा दी उसने
काश कुछ वक्त समझने में लगाया होता।
19.
कल खो दिया आज के लिये
आज खो दिया कल के लिये
कभी जी ना सके हम आज, आज के लिए
बीत रही है जिंदगी, कल आज और कल के लिये
20.
चाहे फेरे ले लो या कहो कुबुल है,
अगर दिल में प्यार नहीं तो सब फिजूल है।
Lajawab Status in Hindi
21.
वजह पूछने का तो मौका ही ना मिला
बस वो लहजा बदलते गये और हम अजनबी होते गये
22.
यार बात ना करनी हो अगर तो बोल दिया करो
तुम्हारा यूँ अनदेखा करना ज्यादा तकलीफ देता है इस दिल को
23.
कौन बनता है किसी का
आप अपनी ही मिसाल ले लीजिए।
24.
जब थोड़ी फुरसत मिले अपने
दिल की बात कह दीजिये,
बहोत खामोश रिश्तें ज्यादा दिनों
तक जिन्दा नहीं रहते।।
*जिंदगी की हकीकत स्टेटस शायरी*
25.
मुमकिन नहीं हर वक्त मेहरबां रहे जिंदगी,
कुछ लम्हे जीने का तजुर्बा भी सिखाते हैं।
One Sided Love Status in Hindi
26.
मुद्दतों बाद जब उनसे बात हुई तो मैंने कहा.. कुछ झूठ ही
बोल दो
और वो हंस के बोले, तुम्हारी याद बहुत आती है।
27.
बेड़ियाँ आदमी की सोच पर है
और पांव औरतों के बदनाम हैं।
28.
मन की बात कह देने से फैसले हो जाते हैं
और मन में रख लेने से फासले हो जाते हैं।
29.
ये ना पूछना जिन्दगी खुशी कब देती है
क्योंकि शिकायतें तो उन्हें भी है, जिन्हें जिन्दगी सब देती
है।
30.
जिनके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है उनको
रूठने और टूटने का हक नहीं होता।
31.
जिस उम्र में जो करने का मन हो,
वो उसी उम्र में कर लेना चाहिए
वरना जिंदगी में काश बढ़ जाते हैं।
32.
खामोशी को समझना सीख लो क्यूंकि
टूटे हुये लोग लफ्जों का इस्तेमाल नहीं करते।
33.
पतंग ने बता दिया,
वक्त किसी का सगा नहीं
कल आसमान छू रही थी
आज कचरे में पड़ी है
34.
आज भी हारी हुई बाजी खेलना पसंद है हमें,
क्योंकि हम तकदीर से ज्यादा खुद पे भरोसा करते हैं।
35.
इतना भी खूबसूरत ना हुआ कर ए मौसम
अब हर किसी के पास महबूब तो नहीं होता
36.
ये दुनिया है यारों मुँह पर सलाम
महफिल में बदनाम करती है।
True Love Status in Hindi
37.
नजर अंदाज करने की कुछ तो वजह बताई होती,
अब में कहाँ कहाँ खुद में बुराई ढूँढू...
38.
दिल को हजार चीखने चिल्लाने दीजिए
जो आपका नहीं उसे जाने दीजिए...
Saccha Pyar Status in Hindi
39.
वो खुश है इतना अब जी नहीं करता
कि उनसे पूछूँ
हमारी याद आती है कि नहीं।
Great shayari I definitely like this post.keep it up..
ReplyDeletePlz accept my request for this page
www.bestimage-wish.com