All Time Favorite Status In Hindi

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे दिलचस्प स्टेटस लेकर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं, सबसे पहले मैं आपका तहे दिल से शुक्रियादा करना चाहता हूं कि आपने हमारे पिछले स्टेटस को कॉफी पसंद किया है, और आगे भी करते रहेंगे। आज के ये चुनिंदा स्टेटस आप अपने फेसबुक, व्हाटसएप्प सोशल मीडिया जैसी चीजों और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।


All Time Favorite & Interesting Status

1.
किसी सहरा में महकता गुलिस्तां न हो जाऊं
हर ऐब सुधार लूं तो फरिश्ता न हो जाऊं...

2.
वक्त चलता रहा जिंदगी सिमटती गई
दोस्त बढ़ते गए दोस्ती घटती गई...

3.
फितरत किसी की यूं न अजमाया कर
हर शख्स अपनी हद में लाजवाब होता है।

4.
ये एक दिन का सम्मान
अपमान सा लगता है।

5.
बातें जो कही नही जाती,
वो कहीं नहीं जाती।

6.
जिस तरह चाहे नचा ले तू
अपने इशारे पे मुझे ऐ मालिक
तेरे ही लिखे हुए अफ़साने का किरदार हूं।

7.
जिन्दगी तेरी नाराजगी से क्या होगा,
मेरी मुस्कुराहट मेरी आदत में शामिल है।

8.
हजारों उलझने राहों में, और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है जिन्दगी, चलते रहिए जनाब।

9.
जिंदादिल रहिए जनाब,
ये चेहरे पे उदासी कैसी
वक्त तो बीत ही रहा है,
उम्र की ऐसी की तैसी।

10.
मिलता तो बहुत कुछ है जिन्दगी में
मगर हम गिनती उसी की करते है
जो हासिल न हो सका।
Best status, love status, new status

11.
आसमान से फरिश्ते जो उतारे जाएं
वो भी इस दौर में सच बोलें तो मारे जाएं।

12.
बस इतनी सी बात पे हमारा परिचय तमाम होता है
हम उस रास्ते नहीं जाते जो रास्ता आम होता है।

13.
मिजाज यूं ही ना चिड़चिड़ा कीजिए
कोई बातें छोटी करे तो दिल बड़ा कीजिए।

14.
कभी इसका दिल रखा
कभी उसका दिल रखा
इस कश्मकश में भूल गए
खुद का दिल कहां रखा।

15.
कर दो तब्दील अदालतों को मैखानों में
सुना है नशे में कोई झूठ नहीं बोलता।

16.
खूबसूरती न सूरत में है न लिबास में,
निगाहें जिसे चाहें उसे हसीन कर दें।


17.
वो जो सूरत पर सबकी हंसते है
उनको तोहफे में आईना दीजिए।

18.
जब अकेला चलने लगा तब समझ में आया
मैं भी किसी से कम नहीं।

19.
इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नहीं
अपनी जरूरत के हिसाब से गरीब होता है।

20
कुछ लोग चप्पल जैसे होते हैं साथ तो देते हैं,
पर पीछे से कीचड़ उछालते रहते हैं।

21.
मुस्कुराता हूं उन लोगों के लिए
जिनको मेरी खुशियां चुभती हैं।

22.
परखो तो कोई अपना नहीं
समझो तो कोई पराया नहीं।

23.
बैर कराते मंदिर मस्जिद
मेल कराती मधुशाला...

24.
बस कंडक्टर सी हो गयी है जिंदगी,
कहीं जाना भी नहीं है
और सफर भी रोज का है।

25.
ना रुठने का डर ना मनाने की कोशिश
दिल से उतरे हुए लोगों से शिकायत कैसी।

आपको आज के ये स्टेटस कैसे लगे हमें Comment Box में जरूर बतायें। और इन्हें अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें। धन्यवाद्

Comments

Popular posts from this blog

बेटियों पर बेहतरीन शायरी- Beti shayari in hindi

@BEST Mother Status in hindi - मां पर सर्वश्रेष्ठ विचार

Special One Shayari In hindi खास शायरी