सुप्रभात स्टेटस शायरी- Gud Mng Status -kdkk status

आज का विचार- इसमें कुछ बेहतरीन और कड़वे वचन शामिल किये गये हैं, इस लेख में आपको सुप्रभात शायरीसुप्रभात उद्दरण, अनमोल वचन, गुड मार्निंग स्टेटस, Good Morning Wishes, Good Morning Quotes, Hindi Best Quotes उपलब्ध कराये गए हैं। और मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख पसंद आयेगा।

आज का सुविचार     
Quotes #1
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा, जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से  जल भी निकलेगा, ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी, इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा।

Quotes #2
बिना संघर्ष कोई महान नहीं बनता,
पत्थर पर जब तक चोट ना पड़े,
तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता।

Quotes #3
बारिश की बूंदे भले ही छोटी हों
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है
वैसे ही हमारे छोटे-छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।

Quotes #4
बुराई को देखना और सुनना ही
बुराई की शुरूआत है।

Quotes #5
जीवन में कभी मुसीबत आये तो घबराना मत
गिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहते हैं।

Quotes #6
रास्ते कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।
सुप्रभात शायरी, सुविचार

Quotes #7
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा,
किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता।

Quotes #8
हीरे को परखना है तो अंधेरे का इंतजार करो,
धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं।

Quotes #9
जिंदगी में आप कितनी बार हारे,
ये कोई मायने नहीं रखता,
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं।

Quotes #10
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है,
लेकिन, मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।
मन के हारे हार है और मन के जीते जीत

Quotes #11
जिंदगी में कठिनाई आयें तो उदास ना होना ,
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं।

Quotes #12
यदि अंधकार का सामना करने का संकल्प कोई कर लेता है।
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है।

Quotes #13
जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते।

Quotes #14
जो सिरफिर होते हैं वही इतिहास लिखते हैं,
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं।

Quotes #15
अपनी छवि का ध्यान रखें,
क्यूंकि इसकी आयु आपकी आयु से कहीं
ज्यादा होती है।

Quotes #16
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती,
और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती।

Quotes #17
इंसान हर घर में जन्म लेता है,
लेकिन इंसानियत कहीं- कहीं ही जन्म लेती है।

Quotes #18
पूरे संसार में ईश्वर ने,
केवल इंसान को ही मुस्कुराने का गुण दिया है,
इस गुण को खोइए मत।

Quotes #19
सफल लोग रास्ते बदलते हैं इरादे नहीं,
और असफल लोग अपने इरादे ही बदल लेते हैं।

Quotes #20
सभी जीवों में केवल इंसान ही पैसा कमाता है
और कितनी अजीब बात है कि
कोई जीव कभी भूखा नहीं मरता और
इंसान का कभी पेट नहीं भरता।

Quotes #21
भरोसा रखो उस भागवन् पे
कभी ज्यादा मांगो नहीं
कम वो कभी देगा नहीं।

Quotes #22
सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारों
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है।

Quotes #23
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी।

Quotes #24
शानदार जिंदगी जीने के 2 ही तरीके हैं.
1.      जो पसंद है उसे हासिल करो,
2.      नहीं तो जो हासिल है उसे पसंद करो।

Quotes #25
जिंदगी खुशियां बटोरते-बटोरते पता नहीं कब निकल गयी,
अब पता चला कि खुश तो वे थे जो खुशियां बाँट रहे थे।

Quotes #26
मेरी सफलता को देख कर हैरान हैं बहुत लोग,
किसी ने मेरे पांव के छाले नहीं देखे,
जो खो दिया उसपे कभी सोचना नहीं
जो मिल गया उसे कभी खोना नहीं।

Quotes #27
अगर सफलता पानी है दोस्त,
तो कभी वक्त और हालात पे रोना नहीं,
मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों,
क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती
कि समन्दर अभी कितना दूर है।

Quotes #28
अध्यापक और जिंदगी में बस इतना फर्क है
अध्यापक सबक सिखाकर इम्तिहान लेता है
जिंदगी इम्तिहान लेकर सबक सिखाती है।

Quotes #29
कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं,
कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते हैं।

Quotes #30
अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं,
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं।

Quotes #31
सफलता हमारा परिचय दुनिया से करवाती है
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।

Quotes #32
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं,
क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी,
जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं।

Quotes #33
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं,
हम वो सब कर सकते हैं, जो हम सोच सकते हैं
और हम वो सब सोच सकते हैं, जो आज तक हमने नहीं सोचा।

Quotes #34
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है
अपने रास्ते खुद चुनिए, क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।

Quotes #35
जब तक आप अपनी समस्याओं एवं
कठिनाईयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एवं कठिनाईयों को मिटा नहीं सकते।

Quotes #36
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे,
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर
पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।

Quotes #37
असफल होना बुरा है, लेकिन
प्रयास ही ना करना बहुत बुरा है।

Quotes #38
जो गिरने से डरते हैं,
वे कभी उड़ान नहीं भर सकते।

Quotes #39
सही दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम भी
बहुत बड़ा साबित होता है।

Quotes #40
इंतजार मत करो, जितना तुम सोचते हो
जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रही है।

Quotes #41
जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है,
जिसे कल कहते हैं।

Quotes #42
भाग्य भी साहसी लोगों का ही साथ देता है।

Quotes #43
जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है- बीता हुआ सुख।

Quotes #44
याद है वो सवेरा जब हम मुस्कुरा कर उठते थे,
आज बिना मुस्कुराये ही शाम बीत जाती है।

Quotes #45
आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है,
क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय मिलता है
जितना समय महान एवं सफल लोगों को मिलता है।

Quotes #46
महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार
गिरकर उठ जाने में है।

Quotes #47
हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते हैं और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी।

Quotes #48
विश्वास में वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में
प्रकाश लाया जा सकता है,
विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है
और अविश्वास भगवान के बनाए इन्सान को
पत्थर दिल बना सकता है।

Quotes #49
जिंदगी आसान नहीं होती इसे आसान बनाना पड़ता है
कुछ अंदाज से
कुछ नजरंदाज से।

Quotes #50
देर लगेगी मगर सही होगा
हमें जो चाहिए वही मिलेगा
दिन बुरे हैं जिंदगी नहीं।

Quotes #51
मिल सके आसानी से,
उसकी ख्वाहिश किसे है,
जिद तो उसकी है,
जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं।
***********

हिंदी सुविचार स्टेटस शायरी
अपनी ऊर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है
इसका उपयोग समाधान ढूढ़ने में किया जाये।


हर दिन अच्छा हो जरूरी नहीं है,
लेकिन हर दिन कुछ अच्छा जरूर होता है।

उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है इंसान जो
घायल भी उम्मीदों से है और जिंदा भी उम्मीदों पर है।

हमारी समस्या का समाधान केवल हमारे पास है
दूसरों के पास तो केवल सुझाव हैं।

नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते है,
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते हैं।

जो सिरफिरे होते हैं वे इतिहास लिखते है,
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते है।

पहचान से मिला काम थोड़े समय के लिए रहता है,
लेकिन काम से मिली पहचान उम्र भर रहती है।

काम करने में कोई अपमान नहीं है,
अपमान तो खाली बैठने में है।

जब कोई वादा करते है तो आशा जगाते है,
जब उसे पूरा करते है तो भरोसा बनाते है।
 Related Post
Suvichar shayari in hindi with images सुविचार शायरी
जिंदगी आसान नहीं होती
इसे आसान बनाना पड़ता है
कुछ अंदाज से
कुछ नजरंदाज से...

हर पल में प्यार है
हर लम्हे में खुशी
खो दो तो यादें हैं
जी लो तो जिंदगी।

कभी चुपके से मुस्कुरा कर देखना
दिल पर लगे पहरे हटा कर देखना
ये जिंदगी तेरी खिलखिला उठेगी
खुद पर कुछ लम्हे लुटा कर देखना।

Good Morning quotes & status in hindi सुप्रभात उद्दरण
व्यक्ति को हर वक्त
अपनी कमजोरी का
प्रदर्शन नहीं करना चाहिए।

औरतों को देने वाले उपहार
में से सबसे बेहतर उपहार है,
उनका सम्मान करना।

वक्त भी सिखाता है और टीचर भी
 पर दोनों में फर्क सिर्फ इतना होता है कि
टीचर सीखा कर इम्तेहान लेता है
और वक्त इम्तेहान लेकर सिखाता है।

Lovely Good Morning Wishes in hindi
न कोई कठिनाई न कोई तकलीफ
 तो क्या मजा है जीने में
 बड़े-बड़े तूफान थम जाते है
जब आग लगी हो सीने में।

अगर ये तय है कि जो दिया है
वो लौट के आयेगा
तो क्यों न सिर्फ दुआएं ही दी जाए।

जिनके मन का भाव सच्चा होता है,
उसका हर काम अच्छा होता है।

Good morning wish in hindi सुप्रभात शायरी
गलतफहमी रखना
गलती करने से ज्यादा खतरनाक है।

मेरी गलतियां मुझसे कहो दूसरो से नहीं,
क्योंकि सुधरना मुझे है उनको नहीं..

अपनी मर्जी से भी
दो-चार कदम चलने दे ए-जिंदगी
तेरे कहने पर तो बरसों चले हैं।

किसी को इतना महत्व नहीं देना चाहिए
कि वो हमारे चेहरे से मुस्कुराहट छीन ले।

पहले वैसे ही बन कर दिखाओ,
जैसा दुनिया से उम्मीद करते हो।

नाम बड़ा किस काम का,
जो काम किसी के ना आये
सागर से नदियां अच्छी
जो सबकी प्यास बुझाये।

कुछ गैर ऐसे मिले
 जो मुझे अपना बना गए
कुछ अपने ऐसे निकले
जो गैर का मतलब बता गए।

Good Morning Status IN hindi
मन में जो है साफ साफ कह देना चाहिए
क्योंकि सच बोलने से फैसले होते हैं
और झूठ बोलने से फासले।

एक हम है जो समझे नहीं
खुद को अब तक
और एक दुनिया है जो पता नहीं
हमें क्या क्या समझती है।

कुछ ख्वाहिशों का कत्ल कर के मुस्कुरा दो
जिंदगी खुद ब खुद बेहतर हो जायेगी।

लोग अब व्यावहारिक नहीं
 व्यावसायिक हो गये हैं
सम्बन्ध उनसे ही मधुर हैं
जिनसे मुनाफा अधिक है।

कदर करना सीख लो साहब
ना जिंदगी बार बार आती है
ना हमारे जैसे लोग

सर गिरे सजदे में दिल में दगाबाजी हो
ऐसे सजदों से भला कैसे खुदा राजी हो

अनमोल वचन
अगर परछाई कद से
और बातें औकात से
बड़ी होने लगे तो समझ लो
सूरज डूबने ही वाला है।

स्वाद और विवाद दोनो को छोड़ दो
स्वाद छोड़ो तो शरीर को फायदा
विवाद छोड़ो तो संबंधों को फायदा।

परफ्यूम से शरीर और कपड़ो को महकाना
कोई बड़ी बात नहीं है
सच्ची खुश्बु तो वह है
जो इंसान के किरदार से आये।

अगर जिंदगी में सुकुन चाहते हो
तो लोगों की बातों को
दिल से लगाना छोड़ दो।




नयी सुबह खुशियों का घेरा,
सुरज की किरणों चिङियो का बसेरा,
उपर से आपका खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये नया सवेरा

****खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा
फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा
बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का
जिसके बिनाये दिन है अधूरा****


****हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि
खुशी भी आपकी दीवानी हो जाए
सुप्रभात! आपका दिन खुशियों से भरा हो!****


हर सुबह आपको जगाना अच्छा लगता है
नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है
सोचता हूँ हर पल आपके बारे में
आपको ये बताना अच्छा लगता है
इस प्यारी सी सुबह की प्यारी सी गुड मॉर्निंग!****




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

बेटियों पर बेहतरीन शायरी- Beti shayari in hindi

@BEST Mother Status in hindi - मां पर सर्वश्रेष्ठ विचार

Special One Shayari In hindi खास शायरी