अल्फ़ाज- शायरी साहित्य संग्रह
दिल प्यार और शायरी का बहुत पहले से ही ना जाने कौन सा अजीब नाता रहा है. प्यार में भी इंसान शायर हो जाता है और टूटे दिल से भी शायरी* निकलती है। शब्दों में भी बहुत ताकत होती है किसी को एक पल में अपना बना लेते हैं तो किसी को एक पल में पराया कर देते हैं। आज हमने उन शायरियों को एकत्रित किया है जो किसी के दिल से निकले हुये अल्फ़ाज* , किसी की भावनाएँ* , और भाव – विभोर कर देने वाली लाइन्स* है। यह शायरी आपको बहुत पसन्द आएंगी।