रियल लाइफ कविताएं

आज हम पुनः आपके लिए कुछ बेहतरीन कविताओं का संग्रह लाये हैं।

कविता 1
क्या खूब लिखा है किसी ने
समंदर सारे ख्वाब होते
तो सोचो कितना बवाल होता,
हक़ीकत सारे ख्वाब होते
तो सोचो कितना बवाल होता..।

किसी के दिल में क्या छुपा है
ये बस खुदा ही जानता है,
दिल अगर बेनकाब होते
तो सोचो कितना बवाल होता..।

थी खामोशी हमारी फितरत में
तभी तो बरसो निभ गयी लोगों से,
अगर मुँह में हमारे जवाब होते
तो सोचो कितना बवाल होता..।

हम तो अच्छे थे पर
लोगों की नज़र में सदा बुरे ही रहे,
कहीं हम सच में खराब होते
तो सोचो कितना बवाल होता..।

बेहतरीन कविता 2
जिंदगी पर किताब लिखूंगा
उसमें सारे हिसाब लिखूंगा।।

प्यार को वक्त गुज़ारी लिखकर
चाहतों को अज़ाब लिखूंगा।।

हुई बर्बाद मोहब्बत कैसे
कैसे बिखरे हैं ख़्वाब लिखूंगा।।

अपनी ख्वाहिश का तज़किरा करके
नाम तेरा जवाब लिखूंगा।।

तेरी आंखे शराब की मानिंद
तेरा चेहरा गुलाब लिखूंगा।।

मैं तुझसे जुदाई का सबब
अपनी किस्मत खराब लिखूंगा।।
Hindi me kavitayen - kdkk status

***********








Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Attractive Latest Mahakal Status in hindi भोलेनाथ शायरी स्टेटस - Rj Status

पुनः जिंदगी पर दो बेहतरीन कविताएँ, Hindi Poems on life