15 Top Girls Respect Status in hindi नारी सम्मान पर स्टेटस, RJ Status

 

नारी शक्ति निबंध

नारी उस वृक्ष के समान है जो विषम परिस्थितियों में भी तटस्थ रहते हुए राहगीरों को छाया प्रदान करता है, नारी की कोमलता व सहनशीलता को कई बार पुरूष ने उसकी निर्बलता मान लिया और इसलिए उसे अबला कहा किन्तु वो अबला नहीं है वो तो सबला है, पुरूष वर्ग शायद ये नहीं जानते कि उसकी इसी कोमलता एवं सहनशीलता में ही मानव जीवन का अस्तित्व संभव है, क्या माँ के सिवाय संसार में ऐसी कोई हस्ती है जो उसी वात्सल्य और प्रेम से शिशु का पालन कर सके जैसे की एक माँ करती है, इस में किंचित मात्र का भी संदेह नहीं है कि नारी ही वो शक्ति है जो समाज का पोषण से लेकर संवर्धन तक करती है।

नारी के उसी त्याग, सहनशीलता और उसकी महत्वता को याद दिलाने के लिए आज हम आपके लिए कुछ विचारों का संग्रह लाये हैं जो हमें नारी का सम्मान करने के लिए प्रेरित करेंगे।

 

Respect Girls Status in Hindi

वह थक गई थी भीड़ में चलते हुए

उसके बदन पर अनगिनत आँखो का बोझ था।

 

अपमान मत करना नारियों का, इनके बल पर जग चलता है,

मर्द जन्म लेकर तो इसी की गोद में पलता है।

 

मोहब्बत इज्जत होती है खैरात नहीं,

नसीब से मिलती है औक़ात से नहीं।

 

औरत कभी खिलौना नहीं होती

वो तो परमात्मा के बाद वो पूज्यनीय व्यक्ति है,

जो मौत की गोद में जाकर जिन्दगी को जन्म देती है।

 

औरत को खुदा ने तीसरी आंख भी दी है

जिससे वो मर्द के उस अंदाज को पहचानती है

जिस से वो उसे देखता है।

 

औरत को हर वक्त कम अक्ल का तना देने वाले लोग

उनकी जरा सी अदा पर अक्ल खो देते हैं।


मर्दाना कमजोरी के इलाज पर रंगी हुई है

शहर की दिवारें और लोग कहते हैं कि

औरत कमजोर है।

 SHERO-SHAYARI IN HINDI WITH IMAGES

औरत होना इतना आसान नहीं होता

आधे ख्वाब दिल में ही दफन करने होते हैं।

 

औरत कभी उधार नहीं रखती मुहब्बत,इज्जत,

खुशी, नफरत, वफ़ा सब दुगुना कर के लौटाती है।

 

केवल जिस्म नहीं होती

औरत में जान भी होती है।

 

औरत तेरी यही कहानी

घर के भीतर जी भर रो लो,

पर दरवाजे हँस कर खोलो।

 

राम याद रहे, रावण भी

भुलाई सिर्फ सीता जाती है।

 

बंजर नहीं हूं मैं मुझमें बहुत सी नमी है

दर्द बयां नहीं करती बस इतनी सी कमी है।

 

औरत के लिए कोई व्रत नहीं रखता,

फिर भी लंबी उम्र जी लेती है

प्रेम करती है राधा की तरह,

मीरा की तरह विष पी लेती है।

 

कौन कहता है कि संवरने से बढ़ती है खूबसूरती,

दिलों में चाहत हो तो चेहरे यूं ही निखर आते हैं।

 

एक ज्ञानी पुरूष ने कहा-

स्त्रियां इस संसार की सभी समस्याओं की जड़ है

एक ज्ञानी स्त्री ने उत्तर दिया

बिल्कुल सही वो 9 महीने एक मूर्ख को गर्भ में पालती है,

ताकि वह बाहर आकर कह सके कि सभी स्त्रियां

समस्याओं की जड़ है।


All Time Favorite & Interesting Status

Badshah boys attitude staus in hindi

चाय विथ प़ोएट्री- Tea Lover Status

पिता पर 2 बेहतरीन कविताएँ


 हर बार की तरह इस बार भी आप हमें अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। आपके प्रत्युतर और सुझाव हमें आगे लिखने के लिए प्रेरित करते हैं। धन्यवाद्


Comments

Popular posts from this blog

बेटियों पर बेहतरीन शायरी- Beti shayari in hindi

@BEST Mother Status in hindi - मां पर सर्वश्रेष्ठ विचार

Special One Shayari In hindi खास शायरी